वेदांता ग्रुप की कम्पनी Sterlite Power ने अपने IPO लाने वाले प्लान को अब कैंसिल कर दिया है
कंपनी ने कहा है कि फिलहाल मार्केट IPO के हिसाब से नहीं चल रहा है
इस कंपनी ने पिछले साल अगस्त माह में IPO लेन के लिए SEBI के पास आवेदन दिया था
कंपनी अपने IPO के जरिए 1250 करोड़ रुपए जुटाना चाह रही थी
कंपनी इन पैसों का उपयोग कर अपने कर्जे को कम और अपने ट्रांसमिशन व्यापार का विस्तार करना चाहती थी
इसका नेट प्रॉफिट 7.7 प्रतिशत से घटकर 870.12 करोड़ रुपए हो गया है
Best Multibagger Penny Stocks in 2025
Read Now