किसी भी स्टॉक की कीमत कैसे गिरती है? जानिए आसान शब्दों में
दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं की किसी स्टॉक का कीमत कैसे गिरता है?
जब किसी कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बेहतर न चल रहा हो और खराब आ रहा हो तब स्टॉक की कितनी गिरती है
साथ ही जब कम्पनी के बार में कोई नेगेटिव खराब फैलने लगती है तब भी इसके स्टॉक प्राइस में कमी होती है
जब कम्पनी का कॉमेपिटिशन काफी अधिक बढ़ने लगता है तब भी इसके स्टॉक प्राइस घटने लगते हैं
जब कम्पनी इंडस्ट्री के कंडीशन में चेंजेस लाता है तो भी इसके शेयर प्राइस कम होते हैं
जब कम्पनी कमजोर हो रही होती है तो इसका असर इसके स्टॉक पर भी पड़ता है और वो गिरने लगता है
साथ ही अगर कम्पनी के सेल्स में कमी आए तो स्टॉक प्राइस में भी कमी आने लगता है
कंपनी का खर्च जब प्रॉफिट से ज्यादा हो तो भी स्टॉक प्राइस घटता है
जब कम्पनी के निवेशक अपने शेयर अधिक मात्रा में बेचने लगते हैं तब इसके शेयर प्राइस नीचे गिरते हैं
लेकिन मुख्य कारण तभी बताया जा सकता है जब कंपनी का पूरी तरह से विश्लेह्न किया जाए
आप भी स्टॉक मार्केट सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक से Upstox Download करें और अपना Account बनाएं
Click Here
इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े
Click Here