मैं अभी आपको 7 पॉइंट्स बताऊंगा, जिनकी सहायता से आप यह जान सकेंगे की Shares की कीमत कम ज्यादा कैसे होती है

1. शेयर्स बाजार में कम्पनी के परफॉर्मेंस के साथ उसके शेयर्स की कीमत कम ज्यादा होती है

2. कंपनी से जुड़ी खबरों के कारण भी उसके स्टॉक्स की कीमत कम ज्यादा होती है

3. कंपनी द्वारा जब नई घोषणा की जाती है, तब भी इसके स्टॉक्स प्राइस कम या ज्यादा होते है

4. Company द्वारा जब डिविडेंड की घोषणा कर दी जाती है तब भी शेयर्स की कीमत कम ज्यादा होती है

5. कंपनी द्वारा किसी प्रकार का बोनस या शेयर बायबैक की घोषणा कर देने के बाद भी स्टॉक्स की कीमत कम ज्यादा होती है

6. शेयर मार्केट में मांग मांग और आपूर्ति के चलते भी शेयर्स की कीमत में उतर चढ़ाव होता है

7. कांपने में प्रमोटर की हिस्सेदारी के कम या ज्यादा होने के चलते भी इसके शेयर की कीमत कम ज्यादा हो सकती है

P/E Ratio क्या है, शेयर खरीदते समय इसको ध्यान में रखना है काफी जरूरी

शेयर्स की कीमत कम-ज्यादा कैस होती है, जानिए आसान शब्दों में