यदि जिंदगी में कामयाबी चाहिए तो ये 6 काम आज से ही बंद कर दीजिए

1.  किसी काम को करने के पूर्व यह कभी न सोचें की वो काम आपसे नहीं होगा

2. इस बात को हमेशा अपने दिमाग से निकाल दें की लोग क्या कहेंगे

3. आज मैं काम नहीं करूंगा, मेरा मूड खराब है ऐसे विचार बिल्कुल भी मन में न लाएं

4. मेरे पास टाइम नहीं है, कर कर लूंगा - ऐसा बिल्कुल न करें

5. यदि आपसे कुछ गलती हो जाता है, तो ऐसा न सोचे कि मेरी तो किस्मत ही खराब है, बल्कि उसमें सुधार करने की कोशिश करें

6. कभी भी किसी भी काम को छोटा या बड़ा न समझना

जीवन में कुछ बड़ा करना है, तो आपको इन 5 बातों का ध्यान रखना होगा