दोस्तों यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हो और किसी अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हो,

तो इसे पूरा पढ़िएगा, क्योंकि आज हम आपके लिए Tata Group के एक बेहतरीन स्टॉक लेकर आए हैं।

टाटा समूह के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का Indian Hotel’s Company Limited स्टॉक, टाटा समूह की एक बेहतरीन Multibagger कंपनी है।

भारत के बिग-बुल के नाम से प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला जो अब हमारे बीच नहीं रहे, उन्होंने भी इस कंपनी में काफी बड़ा निवेश कर रखा था।

Share बाजार के लिए हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को यह स्टॉक NSE पर छोटी उतार-चढ़ाव के साथ ₹326 पर बंद हुआ था।

Indian Hotel’s Company Ltd. भारत की एक बहुत ही पुरानी कंपनी है। इसे सन् 1899 में जमशेदजी टाटा द्वारा स्थापित किया गया था।

और यह साल 1999 में भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। उस समय इसकी कीमत लगभग 30 रुपए थी।

इसने अभी तक अपने निवेशकों को 980% का दमदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।