दुनिया के दूसरे वारेन बफेट हुए कंगाल, गंवा डाले 14.6 अरब डॉलर
दुनिया के दूसरे वारेन बफेट कहे जाने वाले FTX के सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड रातोरात कंगाल हो गए
उनकी व्यक्तिगत संपति एक दिन में 94% गिरकर 991.5 मिलियन डॉलर रह गई है
ब्लूमबर्ग के हिसाब से यह अब तक का एक दिन में किसी अरबपति का सबसे अधिक संपत्ति का पतन है
इनकी संपति में इतनी गिरावट इसलिए हुई क्योंकि इन्होंने ट्वीट किया था की
उनके क्रिप्टो FTX को प्रतिद्वंदी Binance द्वारा खरीदा जा रहा है
Coindesk के मुताबिक, FTX के CEO के द्वारा इस खबर को ट्वीट करने से पहले उनकी कुल संपत्ति 15.2 बिलियन डॉलर थी
जिसके बाद उनकी संपति में मात्र एक ही रात में 14.6 प्रतिशत की काफी अधिक गिरावट हुई
इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर जुड़े
Click Here