अजीबोगरीब शौक

दुनिया मे ऐसे काफी सारे लोग हैं, जो अजीबोगरीब शौक या किस्सों के लिए मशहूर हैं। ठीक इसी प्रकार का एक अजीबोगरीब शौक जापान में रहने वाले एक शख्स का भी है।

कुत्तों से प्यार

जापान के एक शख्स जिसका नाम टोको है, इनको बचपन से ही कुत्तों से बहुत लगाव था। लेकिन टोको के कुत्ता बनने के अजीबोगरीब शौक ने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया हैं।

कुत्ते का कास्ट्यूम

कुत्ते के जैसा दिखने के लिए टोको ने जेपेट नामक एंजेंसी से "कोली" नस्ल के कुत्ते में अपना transformation करवाया है।

पोशाक की कीमत

इस पोशाक को बनाने के बदले टोको ने करीब 12 लाख रुपए खर्च किया है और कास्ट्यूम तैयार करवाया है। इस पोशाक को बनने में लगभग 40 दिन का समय लगा था।

कुत्ते की पोशाक में है अब टोको

टोको कुत्ते की पोशाक को पहनकर अब हूबहू कुत्ते जैसे दिखते हैं। जापानी मीडिया news.mynaviand के अनुसार, "कोली" टोको का पसंदीदा कुत्ता है।

टोको का यूट्यूब चैनल 

टोको का यूट्यूब चैनल और @toco_eevee नाम से एक ट्विटर एकाउंट भी है, जहां वे अपने कुत्ता बनने की कहानियां अक्सर शेयर करते रहते हैं।

टोको का सपना

जापानी मीडिया के अनुसार, टोको अपने जीवनभर अब कुत्ता बनके रहेगा और उसका यह सपना पूरा होने पर और जानवरों जैसी जिंदगी होने से बेहद खुश हैं।

कोली कुत्ता ही क्यों बनें टोको

टोको को कोली कुत्ता बहुत पसंद है और इस कुत्ते के काफी घने बाल होने के कारण इंसान के आकार को आसानी से छुपा सकते हैं। इसलिए टोको ने कोली कुत्ते के पोशाक को ही चुना।

कैसे पूरा हुआ टोको का सपना

कुत्ता बनने के लिए टोको ने फिल्मों, विज्ञापनों और मनोरंजन के लिए मुर्तियां बनाने वाली कंपनी जेपेट से सहायता मांगा था।

जेपेट ने कैसे बनाया पोशाक

जेपेट कंपनी का यह कहना है कि टोको के लिए कोली कुत्ते का पोशाक बनाने में बहुत मेहनत लगा। क्योंकि इंसानों और जानवरों में बहुत ज्यादा अंतर होता है।

विज्ञानिकों का दावा! जल्द मिलने वाले है एलियन

अगर जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें। Share बटन ऊपर है