इतने सालों बाद विज्ञानिक खोज लेंगे एलियन को।
वैज्ञानिको का मानना है कि वो बहुत जल्द सौर मंडल के बाहर के जीवन को खोजने में कामयाब हो जाएंगे।
वैज्ञानिकों का मानना है कि लगभग 25 सालों में वो दूसरे ग्रह पर मौजूद जीवन को खोजने में सफलता प्राप्त कर लेंगे।
एलियन से संपर्क करने के लिए न्यू technology बनाने में भी कामयाबी मिल जाएगी।
स्विट्जरलैंड के संघीय तकनीकी संस्थान ETH ज्यूरिख की एस्ट्रोफिजिसिस्ट साशा क्वांज ने ऐसा दावा किया है।
उनका कहना है कि उन्हें यह पता चल चुका है कि ब्रह्मांड में सिर्फ धरती (पृथ्वी) पर ही जीवन नहीं है इसके अलाव और भी लाखों ग्रह मौजूद है, जिनमे जीवन है।
उनका कहना है कि उन्हें यह पता चल चुका है कि ब्रह्मांड में सिर्फ धरती (पृथ्वी) पर ही जीवन नहीं है इसके अलाव और भी लाखों ग्रह मौजूद है, जिनमे जीवन है।