निवेश क्यों करना चाहिए? जानें निवेश के महत्व

दोस्तों आपको आज हर जगह लोगों द्वारा यही सलाह दिया जाता होगा की निवेश करना शुरू करो

और आपके मन में भी यही सवाल होगा की निवेश क्यों करना चाहिए? क्या यह जरूरी है

तो मैं बता दूं की निवेश करना बहुत जरूरी है, इसे मैं आपको एक उदाहरण द्वारा समझाऊंगा

मान लो एक औरत है जो रोज 500 पापड़ बनाती है और एक पापड़ एक रुपए बेचती है, तो वह रोजाना 500 रुपए कमाती है

अब एक दिन उसकी तबियत अचानक खराब हो गई, वह काम नहीं कर सकी जिससे उस दिन उनकी कमाई 0 रही

लेकिन अगर उस औरत ने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर निवेश किया जीता यानी पापड़ बनाने का मशीन खरीद लिया होता

तो उस दिन जब औरत बीमार थी तब उसका मशीन कार्य करता और उस दिन भी वह औरत पैसे कमाती

ठीक इसी प्रकार आपको भी अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा बचाकर उसे निवेश करना चाहिए

ऐसे में फ्यूचर में आप अगर काम नहीं भी कर पाओ तो आपका पैसा आपके लिए काम करता रहेगा

ये हैं स्टॉक मार्केट की 5 दमदार कंपनियां, जानें नाम

इसी प्रकार की जानकारी पाने हेतु हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े