क्या आप जानते है की बहुत सारे WordPress Blogger अपने Blog के स्पीड को लेकर काफी परेशान रहते है।
आज मै आपको ऐसे ही 5 Point बताऊंगा जिसके चलते आपके वर्डप्रेस ब्लॉग की स्पीड कम हो जाती है।
#1 Blog में बिना मतलब केडी बहुत सारे Plugins को Install करना।
#2 ज्यादा Heavy Code और Design वाली Template/ Theme का इस्तेमाल करना।
#3 images का Size कम किए बिना ही उसे अपने ब्लॉग पर डाल देना।
#4 अपने Blog में Cache Plugin का इस्तेमाल न करना।
#5 काम न आने वाले Data को WordPress Blog से Delete ना करना।
अगर आप भी अपने ब्लॉग में इन गलतियों को कर रहे है तो जल्द ही इसे सुधार लें
अपने Blog के स्पीड को सही करने के लिए Responsive Theme, Cache Plugin, Right Web Hosting आदि का प्रयोग करें।