XXII Stock Price Target 2023, 2025, 2030 (हिंदी) – 22nd Century Group Inc

XXII Stock Price Target 2023, 2025, 2030 in Hindi

हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं XXII Stock Price Target 2033, 2025, 2030 in Hindi के बारे में। दोस्तों आप इस कम्पनी का हो सकता है पहली बार सुन रहे हो। मुझे भी इस आर्टिकल को लिखने से पहले इस कम्पनी के बारे में कुछ पता नहीं था। 

क्योंकि XXII Indian कम्पनी नही है, बल्कि यह एक अमेरिकन कम्पनी है। लेकिन मेरे कुछ भारतीय भाइयों को इस कम्पनी में दिलचस्पी है इसलिए आज मैं पहली बार किसी American Company के बारे में आर्टिकल लिख रहा हूं। 

दोस्तों XXII काफी पुरानी कम्पनी है, जो उतना कुछ खास बिजनेस नहीं करती। इसके शेयर प्राइस फिलहाल एक डॉलर से कम है, जो लगातार घटते जा रहे है। इसका अब तक का Highest Share Price $5.15 तक जा चुका है।

तो दोस्तों चलिए अब बिना देरी किए जानते है XXII Share Price Prediction 2023, 2025, 2030 in Hindi के बारे में लेकिन उससे पहले मैं आपको इस कम्पनी के बारे में थोड़ा बहुत बताना चाहता हूं। ताकि आपके मन में कोई Doubt न रहे।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

XXII Company Details In Hindi

सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं की इस कम्पनी का असली नाम XXII नहीं है, बल्कि इसका असली नाम 22nd Century Group Inc. है। विदेशी Stock Exchange NASDAQ पर यह कम्पनी XXII नाम से लिस्टेड ही। 

इसके CEO का नाम Mr. James A. Mish है। बता दें की 22nd Century Group Inc. Miscellaneous Sector की कम्पनी है और इसका कुल मार्केट कैप वर्तमान में $228.2M है। वहीं शेयर प्राइस $1 से भी कम चल रहा है। 

Black Rock, Vanguard Group, State Street Corporation, Geode Capital Management आदि के जैसे और कई बड़ी बड़ी कम्पनियों में इस कम्पनी (22nd Century Group Inc) में निवेश किया हुआ है। 

XXII Stock Price Target 2023 In Hindi 

XXII प्लांट बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है जो की प्रौद्योगिकी पर केंद्रित है जो इसे तंबाकू के पौधों में निकोटीन के स्तर को कम करने और जेनेटिक इंजीनियरिंग और पौधों के प्रजनन के माध्यम से हेम्प/ कैनबिस पौधों में कैनबिनोइड्स के स्तर को संशोधित करने की अनुमति देती है। 

तंबाकू में कंपनी का प्राथमिक मिशन धूम्रपान से होने वाले नुकसान को कम करना है। हेम्प/ कैनबिस में कंपनी का सबसे पहला मिशन महत्वपूर्ण नई दवाओं और कृषि फसलों के लिए मालिकाना हेम्प स्ट्रेन विकसित करना है। 

अगर हम XXII Stock Price Target 2023 In Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 5 डॉलर और उसका दूसरा टारगेट हो सकता है 5.20 डॉलर के आसपास। इससे अधिक होने की कोई भी संभावनाएं नहीं है।

Read Also: GTL Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

XXII Stock Price Target 2025 In Hindi 

यह उन तकनीकियों पर ध्यान केंद्रित करता है जो आनुवंशिक इंजीनियरिंग, जीन-संपादन और आधुनिक पौधों की प्रजनन तकनीकों के माध्यम से तंबाकू के पौधों में निकोटीन के स्तर और भांग या भांग के पौधों में कैनबिनोइड्स के स्तर को बदल देती है।

बता दें की इस कम्पनी की स्थापना 12 सितंबर, 2005 में हुई थी और इसका मुख्यालय बफ़ेलो, एनवाई में स्थित है। 2005 से अभी तक इसके शेयर प्राइस में कुछ खास तेजी देखने को नहीं मिली है और इसका फ्यूचर भी कुछ खास नजर नहीं आ रहा है।

ऐसे में अगर हम XXII Stock Price Target 2025 In Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट 7.50 डॉलर और वहीं इसका दूसरा टारगेट 10 डॉलर के आसपास नजर आ सकता है। 

Read Also: FCS Software Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

XXII Stock Price Target 2030 In Hindi 

दोस्तों अब बारी आती है 2030 की, तो बता दूं की 2030 तक यह स्टॉक बढ़ तो सकता है मगर इसके चांसेस भी बहुत कम नजर आ रहा है। क्योंकि बड़े बड़े साइट्स के मुताबिक इसमें काफी अधिक रिश्क है। हांलकी कइयों का यह भी कहना है की यह Long Term में अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है।

कम्पनी जिस सेक्टर में काम करती है उसमे कम्पनी की ज्यादा पहचान नहीं है, यानी की इसके बारे में ज्यादा लोग नही जानते। अगर आप इसमें निवेश करने की सोच रहे है तो कर सकते हैं क्योंकि कम्पनी भविष्य के लिए अच्छी है। यह आपको भविष्य में ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है।

हानलकी वर्तमान में कम्पनी कुछ खास कमाल नहीं कर रही और इसका भूतकाल भी ठीक नहीं गया है। अगर हम XXII Stock Price Target 2030 In Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 14 डॉलर और इसका दूसरा टारगेट 20 डॉलर के आसपास ट्रेड करते हुए नजर आ सकता है।

Read Also: Reliance Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

XXII Stock Price Target 2023, 2025, 2030 List in Table 

YEARTARGET 1TARGET 2
2023$5.00$5.20
2024$7.50$10.00
2025$14.00$20.00

XXII का भविष्य कैसा है? 

दोस्तों कम्पनी जिस सेक्टर में काम करती है वो बढ़िया सेक्टर है, उसमें ग्रोथ किया जा सकता है। मगर इस कम्पनी का मैनेजमेंट स्ट्रॉन्ग नहीं है और यह Fundamentaly भी मजबूत नहीं है। जो की इसका सबसे बड़ा रिश्क है।

मगर ऐसा नहीं है की यह फ्यूचर में रिटर्न नहीं दे सकती, यह फ्यूचर में रिटर्न जरूर दे सकती है। लेकिन उसके लिए कम्पनी को काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साथ ही कम्पनी को अपने मैनेजमेंट में भी काफी सुधार करने की जरूरत है। 

XXII के Stocks कैसे खरीदें?

दोस्तों यह एक अमेरिकन कम्पनी है, जो की आपको हमारे किसी भी इंडियन इनवेस्टिंग प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगा। इसलिए यह सबसे बड़ा सवाल आता है की इसे खरीदा कैसे जाए? तो बता दूं की आप INDmoney App के मध्यम से इसे खरीद सकते हैं

INDmoney App के माध्यम से आप घर बैठे किसी भी विदेशी स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। इसका लिंक मैने नीचे दिए हुआ है, उस लिंक में क्लिक करके INDmoney App डाउनलोड कर लें और निवेश करें। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए XXII में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 

FAQs:

1. XXII कम्पनी के CEO कौन है?

XXII कम्पनी के CEO Mr. James A. Mish है।

2. XXII का असली नाम क्या है?

XXII का असली नाम 22nd Century Group Inc. है।

Conclusion (XXII Stock Price Target 2023, 2025, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना XXII Stock Price Target 2023, 2025, 2030 के बारे में। आशा करता हूं की आपको यह लेख पसंद आया होगा, साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। 

दोस्तों आखिर में आपसे मैं बस यही कहूंगा की अगर आपके मन में कोई डाउट या सवाल हो कॉमेंट करके जरूर पूछें। साथ ही अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करें और 5 Star Rating देना भी न भूलें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

5/5 - (2 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top