Yes Bank Share News: आज यस बैंक के शेयरों की कीमत सुबह लगभग 2% तक बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि कंपनी के शेयरों में इस तेजी का अनुमान पहले ही शनिवार को लगा लिया गया था। Yes Bank से संबंधी एक खबर आई है जिसके चलते इस प्राइवेट बैंक के शेयरों में उछाल नजर आई।
⚡ Telegram Group | 👉 Click Here |
⚡ WhatsApp Group | 👉 Click Here |
⚡ Google News | 👉 Click Here |
बता दूं की यह खबर पिछले हफ्ते ही आई थी। बातचीत से पता चला कि सुबह 11:45 बजे, Yes Bank के एक शेयर की कीमत 1.25% की तेजी के साथ ₹16.18 के भाव पर थी। इसने पिछले हफ्ते शेयर बाजार को जानकारी दिया था कि उनको बोर्ड मीटिंग में डेटा सिक्योरिटीज के जरिए ₹2500 करोड़ का फंड इकट्ठा करने की मंजूरी मिल गई है।
इस प्राइवेट बैंक के पास इस पूरे रकम को भारतीय या विदेशी मुद्रा में निवेश करने का ऑप्शन भी मौजूद है और यही समाचार निवेशकों को इसके शेयर खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, जिसके कारन सोमवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में अच्छी खड़ी उछाल देखी जा रही है।
Read Also:- Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2050
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के प्रमुख एनालिस्ट अनुज गुप्ता के अनुसार, “यस बैंक के शेयर भाव का सपोर्ट स्तर ₹13 है, वहीं रेजिस्टेंस स्तर ₹18 प्रति शेयर पर है। Investors को सलाह दी जाती है कि जिनके पास Yes Bank के शेयर हैं, वे उन्हें होल्ड करके रख सकते हैं।” बताया जा रहा है कि पिछले एक वर्ष में यस बैंक के शेयरों में 25% से अधिक की तेजी देखी गई है।
📢 DESCLAIMER 📢 : दोस्तों Paisa Verse आपको केवल शेयर बाजार अर्थात किसी कम्पनी के बारे में जानकारी देता है। यहां किसी भी प्रकार का निवेश करने का सलाह नहीं दिया गया है। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। हमारा काम सिर्फ जानकारी देना है निवेश करने की सलाह हम नहीं देते। इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें और खुद के रिश्क में ही निवेश करें।
Good information