Yes Bank Share Price in 2005 (हिंदी में) यस बैंक का कीमत 2005 में कितना था? 

Yes Bank Share Price in 2005

Yes Bank से संबंधित हमने पहले से ही काफी सारे Posts लिख रखें हैं। लेकिन आज हम Yes Bank Share Price in 2005 के बारे में बात करेंगे। लेकिन सबसे पहले आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। 

उम्मीद है की आप बिल्कुल ठीक होंगे। Yes Bank भले ही इंडिया का सबसे बड़ा बैंक नहीं है लेकिन यह सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला बैंक जरूर है। साथ ही इसने अभी तक कुछ खास रिटर्न नहीं दिए गई फिर भी लोग इसको लेकर Google में कुछ न कुछ Search करते रहते हैं। 

फिलहाल इसकी कीमत काफी कम है और फ्यूचर में अच्छे रिटर्न्स की संभावनाएं भी हैं। हांलकी हम इस पोस्ट में यस बैंक का कीमत 2005 में कितना था इसके बारे में बात करेंगे। तो चलिए दोस्तों अब बिना टाइम वेस्ट किए इसके बारे में चर्चा करते हैं। 

लेकिन मैं सबसे पहले आपको इस बैंक के बारे में Basic चीजें बता देता हूं।

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Yes Bank Company Details In Hindi

Yes Bank की शुरुआत अशोक कपूर और राणा कपूर द्वारा किया गया था। कुछ वर्षों तक दोनों ने मिलकर इसके व्यापार को काफी अच्छे से चलाया और बैंक को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। लेकिन 26-11-2008 को मुंबई ने हुए आतंकवादी हमले में अशोक कुमार का मृत्यु हो गया। 

और जैसे ही निवेशकों को इसका पता चला वे शेयर बेचने लग गए, कम्पनी का मैनेजमेंट भी धीरे धीरे गड़बड़ाने लग गया था। राणा कपूर पहले की तरह इसे अकेले संभाल नहीं पा रहे थे। बैंक द्वारा कम्पनियों को लोन दे दिया जाता था मगर लोन का रिकवर बैंक नहीं कर पा रहा था। 

जिसके बाद RBI ने बैंक के NPA को बारीकी से जांचा और उन्होंने पाया की बैंक का सिस्टम पूरा गड़बड़ाया हुआ है, बैंक लोन की वापसी नहीं कर पा रही है। इस खबर के फैलते ही इसके शेयर प्राइस ने भारी गिरावट हुई और लोगों का इसके ऊपर से भरोसा भी उठने लगा। 

फिर कुछ वर्षों बाद राणा कपूर भी बैंक से अलग हो गए और बैंक दोबारा उन ऊंचाइयों को नहीं छू पाई है। तो दोस्तों चलिए अब Yes Bank Share Price in 2005 के बारे में बात करते हैं।

यह भी पढ़ें : Yes Bank Share Price in 2030

Yes Bank Share Price in 2005 in Hindi

Yes Bank का शेयर प्राइस 2005 में ₹13.70 रुपए था। यदि इसके वर्तमान शेयर प्राइस की बेस्ट करेंटो इसमें ज्यादा कुछ वृद्धि नहीं आई है। Bank ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी नहीं दिया है। साथ ही इसके प्रमोटर्स के पास भी बैंक का 1% भी हिस्सा नहीं है। 

बैंक का पूरा हिस्सा Dll, Public और Fll के पास है। फिलहाल Yes Bank का मार्केट कैप 49 हजार करोड़ रुपए से अधिक है और इसका प्रॉफिट भी नुकसान में ही चल रहा है। कम्पनी को अगर भविष्य के हिसाब से देखें तो यह उतना खास भी नही है। 

हंलाकी थोड़ी बहुत संभावनाएं है की आने वाले काफी सालों बाद यह अच्छा रिटर्न दे सकता है। मगर फिलहाल इसकी हलका अच्छे रिटर्न देने की तो बिल्कुल भी नहीं है। बैंक फिलहाल अभी काफी ज्यादा जोखिमों से भरा हुआ है। इसके लेवल के अन्य बैंक काफी आगे निकल गए हैं। 

उनके शेयर प्राइस भी हजार रुपए क्रॉस कर चुके है। अगर आप इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दूं की यह आपके लिए एक नुकसान का सौदा हो सकता है। क्योंकि Yes Bank आपको कुछ ज्यादा रिटर्न नहीं देने वाला। इसलिए आप इस तरह के शेयरों से दूर ही रहे। 

और अगर इसमें निवेश करते हैं तो अपने रिश्क में ही करें साथ ही अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श भी लें।

यह भी पढ़ें : Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2050

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs: 

1. यस बैंक का अब तक का सबसे ज्यादा शेयर प्राइस क्या है?

यस बैंक का अब तक का सबसे ज्यादा शेयर प्राइस 393 20 रुपए है, जो की 17 अगस्त 2023 को था। 

2. क्या यस बैंक में निवेश करना अच्छा है?

जी नहीं दोस्तों, फिलहाल यह बैंक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इसलिए इसमें निवेश करना बिलकुल भी अच्छा नहीं है। यह बैंक आपको ठीक ठाक रिटर्न भी नहीं दे सकता। 

3. यस बैंक के 30% शेयरधारक कौन है?

यस बैंक के 30% शेयरधारक SBI (State Bank of India) है। जो बैंक के 30% हिस्से का मालिक है। 

Conclusion (Yes Bank Share Price in 2005 in Hindi) 

तो दोस्तों, इस लेख में आपने Yes Bank Share Price in 2005 in Hindi के बारे में जाना। आशा करता हूं की इस पोस्ट से आपको काफी कुछ पता चला होगा Yes Bank के बारे में। अगर आपके मन में अभी भी कुछ डाउट होगा, तो कृपया कॉमेंट करके जरूर पूछिए। 

हम आपको सहायता अवश्य करेंबे। आखिर में आपसे बस एक रिक्वेस्ट यह है की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसे 5 स्टार रेटिंग दें। साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जुड़े। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles :

Rate this post

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top