Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई हो सकती है

Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 हो सकती है अच्छी कमाई

हेल्लो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में। आज मैं आपको इंडिया की काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध कम्पनी Zomato के बारे में बताऊंगा। आज मैं Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में आपको बताऊंगा।

अगर आप भी इस कम्पनी में निवेश करना चाहते हैं, या इसके फ्यूचर के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। Zomato इंडिया में Food Delivery Segment की सबसे अग्रणी कम्पनी के रूप में नजर आती है। आपने भी इस कम्पनी के बार में काफी कुछ सुन रखा होगा। 

ऐसा भी हो सकता है की आप खुद इस कम्पनी में Job करते होंगे या फिर यहां से Food भी Order करते होंगे। Zomato से पहले मार्केट में इस तरह कोई कोई भी कम्पनी नहीं थी। उस समय यह काफी तगड़ा व्यापार करता था, अभी भी करता है लेकिन अब पहले जैसा इसका चलन नहीं रहा। 

तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देरी किए बिना जानते हैं Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। लेकिन उससे पहले मैं आपको Zomato Company Details In Hindi के बारे में बता देता हूं, ताकि आपको इसके विश्लेषण को समझने में आसानी हो। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Zomato Company Details In Hindi

Zomato के बारे में आप पहले से ही काफी कुछ जानते होंगे क्योंकि यह TV Channels और News Sites में काफी चर्चा में रहता है। लेकिन इसके व्यवसाय के बारे में भी आपको जरूर जानना चाहिए, तभी आप यह डिसाइड कर सकोगे की इसमें आपको निवेश करना है या नहीं?

यह अपने देश की पहली ऐसी कंपनी है जिसने Online Food Delivery का बिजनेस सबसे पहले शुरू किया था। इस कंपनी की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, वहीं इसके Founder और CEO Deepinder Goyal (दीपेंदर गोयल) जी है। Zomato आज इतनी बड़ी कम्पनी बन गई है की,

यह अब 24 से भी अधिक देशो में अपना Service Provide कर रही है। Zomato का Headquarter गुरुग्राम हरियाणा में है। कम्पनी ने बहुत ही कम समय में बहुत अधिक Growth हासिल की है। कम्पनी जो काम करती है, वो काफी अच्छा है, इसके माध्यम से आप Online ही 

अपने पसंद के अनुसार और बजट के अनुसार मनचाहे रेस्टुरेंट या Hotels से अलग अलग तरह के Foods को घर बैठे मंगवा सकते है। सिर्फ यही नहीं बल्कि आप उस रेस्टुरेंट या Hotel के Review को पढ़ सकते और फिर अपनी राय भी दे सकते है। बता दें की यह काफी अधिक मार्केट कैप वाली कम्पनी है।

Zomato का मार्केट कैप वर्तमान में 79,806.24 करोड़ रुपए का है। वहीं इस कम्पनी की एक और सबसे खास बात यह है की इसके ऊपर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है, इससे कम्पनी को अपने व्यवसाय को बढ़ाने में ज्यादा मुस्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

चलिए दोस्तों अब Zomato Share Price Target और Long Term Targets के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Zomato Share Price Target 2023 In Hindi

फ़ूड डिलीवरी बिज़नस के लिहाज से देखा जाए तो Zomato इस सेक्टर की भारत की एक लीडिंग कम्पनी के रूप में दिखाई देती हैं। पिछले कुछ सालों से इंडिया में फ़ूड डिलीवरी मार्किट में बहुत ही अधिक तेजी आई है, यह मार्केट काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है और उम्मीद है की ऐसा ही बढ़ेगा। 

बढ़ते मांग के चलते इस सेक्टर में काम कर रही Zomato जैसी कम्पनियों को इसका काफी फायदा होता हुआ दिखाई दे रहा है। Zomato के प्लेटफार्म पर हर महीने Active Users की संख्या लगभग 32.1 मिलियन के आसपास दिखता है और हर साल नए नए Users बहुत ही तेजी के साथ,

इस Platform से जुड़ते जा रहे हैं। दोस्तों पहले ही बता दूं की अभी जोमाटो में मुख्य रूप से शहरी लोग दिलचस्पी दिखाते हैं। लेकिन अभी ग्रामीण इलाकों में इसका व्यापार न के बराबर ही फैला है। लेकिन आनेवाले सालों में कंपनी अपने प्लेटफार्म से नए नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए काफी बड़ी मात्रा में 

Advertisment पर भी खर्चा करता हुआ दिखाई दे रहा है, इसकी वजह से हम पूरी उम्मीद लगा सकते है की आनेवाले दिनों में कम्पनी और भी अच्छी तेजी के साथ अपने प्लेटफार्म पर एक्टिव ग्राहकों की संख्या में बर्होतोरी करेगी। इससे कम्पनी का काफी फायदा होगा।

ऐसे में उम्मीद किया जा सकता है की यह 2023 तक अपने Share Holders को अच्छा खासा Return दे दे। अगर हम Zomato Share Price Target 2023 In Hindi की बात करूं तो 2023 का पहला टारगेट हो सकता है 80 रुपए और दूसरा टारगेट 90 रुपए होने की उम्मीदें हैं।

Read Also: Ducon Infratechnologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Zomato Share Price Target 2024 In Hindi

कंपनी के प्लेटफार्म पर जैसे जैसे नए ग्राहक जुड़ते जाएंगे वैसे वैसे Zomato Share Price Target 2024 तक कम्पनी के बिज़नस में भी अच्छी बढ़त देखने को मिलेगा। फिलहाल इसकी मौजूदा वित्तीय स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कम्पनी हर मान जायेगी,

Zomato ने अपनी बिक्री को बढ़ाना जारी रखा है, जो की विकास के नजरिए से देखें तो बहुत ही अच्छा और सकारात्मक डिसीजन है। Zomato सीधे उन ग्राहकों को टारगेट करता है जो अपने घर से या अपने इलाके से कहीं बाहर नहीं जाना चाहते और घर पर ही बैठे बैठे ऑर्डर देना चाहते हैं।

कंपनी का मैनेजमेंट अपने स्थिति में परिवर्तन लाने के लिए मार्केटिंग और विज्ञापन पर काफी मात्रा में खर्चा करता है। सिर्फ यही नहीं बल्कि Zomato कई व्यवसायों का Acqusition (अधिग्रहण) भी कर रहा है। उदाहरण के लिए Uber Eats को ले लो, जोमेटो ने वर्ष 2021 में इसका अधिग्रहण किया था। 

कम्पनी को यह रणनीति थोड़ी रिस्क से भरी नजर आती है। यह रणनीति कभी-कभी काम कर सकता है लेकिन कभी-कभी काम नहीं करता। अगर हम Zomato Share Price Target 2024 In Hindi की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट 100 रुपए और दूसरा टारगेट 115 रुपए होने की उम्मीदें हैं।

Read Also: Paytm Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Zomato Share Price Target 2025 In Hindi

दोस्तों कोई भी कम्पनी तभी अपना व्यवसाय आगे बढ़ा पाती है जब उसका मैनेजमेंट सकारात्मक हो। Zomato के मैनेजमेंट की बात करें तो यह भी काफी सकारात्मक ढंग से व्यवसाय कर रहा है। कम्पनी से आम निवेशकों के साथ साथ की एक्सपर्ट्स को भी काफी उम्मीदें है। 

बता दें की कम्पनी ने अपने लिस्टिंग से अभी तक कोई भी Dovidend नहीं दिया है, डिविडेंड न देना कोई बुरी बात नहीं है। Zomato अपने सभी प्रॉफिट को डिविडेंड के रूप में खर्च करने के बजाय अपने व्यवसाय का विस्तार करने में खर्च करता है जो की बहुत ही अच्छी बात है। 

वहीं इसने अभी तक कोई Bonus भी Issue नहीं किया है। साथ ही अगर हम जोमाटो के Peer Companies की बात करें इसमें Just Dial, Matrimony.com और One 94 Comm जैसी कम्पनी दिखाई देती है। दोस्तों, Zomato अपने Sells में लगातार वृद्धि कर रही है,

मगर यह अपने प्रॉफिट में कोई खास ग्रोथ नहीं कर पा रही है। यह भी एक कारण है जिसके वजह से कम्पनी अच्छे से ग्रोथ नहीं कर पा रही है। अगर हम Zomato Share Price Target 2025 In Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट 125 रूपये और दूसरा टारगेट 140 रुपए होने की संभावनाएं हैं।

Read Also: Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035, 2050

Zomato Share Price Target 2026 In Hindi

कम्पनी का मैनेजमेंट आनेवाले वर्षों में इंटरनेशनल मार्किट में भी अपना मौजूदगी बढ़ाने के लिए अपने  नेटवर्क को भी मजबूत करने में पूरा जोर दे रही है, इसके अलावा कई अलग अलग नए देशों के मार्केट में भी यह अपने बिज़नस को फ़ैलाने की पूरी योजना बनाते हुवे नजर आ रही है। 

आनेवाले समय में अगर प्लान के मुताबिक ही सब कुछ हो, तो यह नए इंटरनेशनल मार्किट में अपने व्यवसाय को फैलाने में कामयाब हो सकता है। उम्मीद है की Zomato को इंटरनेशनल मार्केट से काफी अधिक फायदा हो सकता है। लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में भी कई कंपनियां पहले से है,

जो Zomato जैसी Services ही प्रोवाइड करती है। ऐसे में कम्पनी को काफी मेहनत करना होगा। अगर हम इसके शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो 54.43% Fll, 35.64% Public, 9.93% Dll और Pramotors के पास 0% को होल्डिंग्स मौजूद है। एक प्रॉफिटेबल कंपनी बनना हर कंपनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। 

अगर Zomato भविष्य में अच्छा प्रॉफिट कमाती है तो फिर इस शेयर में आपको काफी अच्छे Future Target देखने को मिल सकते हैं। अगर Zomato Share Price Target 2026 In Hindi की बात किया जाए तो Zomato का 2026 का पहला टारगेट 160 और दूसरा टारगेट 190 रुपए तक देखने को मिल सकती है। 

Read Also: MPS Infotecnics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Zomato Share Price Target 2030 In Hindi

अब बात आती है Zomato Share Price Target 2030 In Hindi की। फिलहाल Zomato अपने सेक्टर के अन्य खिलाड़ियों से भी अच्छी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है। Zomato अपने Field में आज देश की सबसे बड़ी कम्पनी में से एक है। जिसके चलते निवेशकों से इससे काफी उम्मीदें भी है। 

सिर्फ यही नहीं बल्कि Zomato भारत की सबसे बड़ी Hyperlocal Delivery Network में भी काम करती है। पिछले पांच वर्षों से Gros Order Value के मामले में Zomato लगातार मार्केट शेयर हासिल कर रहा है। अगर आने वाले दिनों में कंपनी अच्छी मुनाफे वाली कंपनी बन जाती है, तो कम्पनी के निवेशकों को काफी ज्यादा मुनाफा होने की उम्मीदें हैं।

Profitability के बाद इसमें जबरदस्त Growth दिखने की पूरी संभावना है। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो निवेशकों का काफी अधिक नुकसान भी हो सकता है। अब देखने यह है की Future में कम्पनी का क्या होता है। कम्पनी से उम्मीद की जा सकती है की यह 2030 में अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है। 

लेकिन अगर हम Zomato Share Price Target 2030 In Hindi की ओर देखें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 550 रुपए और 2030 का इसका दूसरा टारगेट 650 रुपए तक जाने की उम्मीदें है। इससे अधिक भी हो सकता है और कम भी यह पूरी तरह से Zomato कर ऊपर ही निर्भर है। 

Read Also: Maharashtra Corporation Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹80₹90
2024₹100₹115
2025₹125₹140
2026₹160₹190
2030₹550₹650

Zomato Share Price Target Long-term

दोस्तों, लोग शहरों में अच्छे काम के तलाश में जाते है। किसी किसी को अच्छा काम भी मिल जाता है, ऐसे में वे जब काम करके आते है तो काफी थक गए होते है और दूर शहर में अकेले रहते है, जिसके वजह से वे खाना नहीं बना पाते। ऐसे में उनके 2 ऑप्शन रहता है, एक यह को वो किसी होटल या रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाए। 

और दूसरा ये की वो ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर ले। लोगों को अक्सर यही दूसरा Option पसंद आता है। ऐसे में चांसेस काफी अधिक है फ्यूचर में इसकी डिमांड और भी बढ़ेगी, इससे कम्पनी का काफी ज्यादा फायदा होगा। अगर हम Zomato Share Price Target Long-term in Hindi की बात करें तो ये कुछ निम्नलिखित होंगे-

YearTarget 1Target 2
2035₹850₹1000
2040₹1150₹1300

Read Also: Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Zomato में रिश्क कितना है?

कम्पनी भले ही India में अपने सेक्टर की एक लीडिंग कम्पनी हो, लेकिन इसमें भी काफी रिश्क है। Zomato के बिज़नस में हमें जो सबसे बड़ी रिस्क दिखाई देती है, वो यह है की – कंपनी काफी लम्बे समय से नुकशान में है और नुकसान में ही अपना बिज़नस कर रही है। 

अगर आने वाले फ्यूचर में भी काफी लम्बे समय तक कंपनी के बिज़नस नुकशान में ही रहे, तो इससे कंपनी के शेयर प्राइस पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ते हुवे दिखने वाला है। हमने आपको पहले ही बताया था की इसके Sells में वृद्धि हो रही है, मगर यह अपने प्रॉफिट में वृद्धि नहीं कर पा रही है। 

वहीं इसका एक और सबसे बड़ा रिश्क यह है की फ़ूड डिलीवरी मार्किट में अब Zomato के प्रतियोगी कंपनी Swiggy लगातर अपने मार्किट शेयर को बढ़ाते जा रही है और इसके लिए नए नए रणनीति अपनाते हुवे भी दिखाई दे रही है। चिंता इस बात का है की, इस सेक्टर में फ्यूचर काफी अच्छा है और

अगर आनेवाले दिनों में Swiggy के जैसे ही और भी नए प्रतियोगी कंपनियां इस मार्किट में आ जाते हैं तो इससे Zomato को अपने मार्किट शेयर गवाने का खतरा भी दिखाई दे सकता है।

Zomato का Future कैसा है?

Zomato का Future काफी अच्छा हो सकता है, क्योंकि कम्पनी कर्ज मुक्त है। कम्पनी कर्ज मुक्त होती है तो निवेशकों का भरोसा कम्पनी के ऊपर बढ़ जाता है। फ़ूड डिलीवरी बिज़नस में Zomato (जोमैटो) लीडिंग पोजीशन में हमेशा रहने के लिए अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विसेज ऑफर करने का पूरा प्रयास कर रहा है। 

इसके लिए कंपनी द्वारा अपने प्लेटफार्म को और भी बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ समय समय पर अपडेट किया जाता है। संभावनाएं हैं की इसका फ़ायदा कंपनी को भविष्य में जरूर मिलता हुआ नजर आएगा। इसके साथ ही Zomato भविस्य को ध्यान में रखकर अपने बिज़नस में होने वाले ग्रोथ को भी बढ़ाने पर जोर दे रही है। 

अगर आनेवाले वर्षों में कंपनी नए बिज़नस सेगमेंट में भी अपना पकड़ मजबूत बना लेती है, तो भविष्य में Zomato को इसका पूरा फायदा जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला है। 

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Zomato में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 
Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs:

1. क्या Zomato में निवेश करना सही रहेगा?

Zomato जिस तरह से Food डिलीवरी मार्केट में दबदबा बनाया हुआ है, अगर उसका यह सही फायदा उठाए और अपने प्रॉफिट में वृद्धि करे तो कम्पनी के शेयर प्राइस में भी वृद्धि होगी। कम्पनी रिटर्न तो दे सकती है, मगर अधिक रिटर्न की उम्मीद करना बेकार है। इसलिए आप चाहे तो इसमें निवेश कर सकते हैं अन्यथा और भी कम्पनियां है।

2. क्या Zomato के ऊपर कोई कर्ज है?

जी नहीं! इसके ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है। यह एक कर्जमुक्त कम्पनी है।

Conclusion (Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में जाना। उम्मीद करता हूं की आपको मेरे इस पोस्ट से काफी कुछ Zomato के बारे में जानने को मिला होगा। दोस्तों मैने काफी सारी कंपनियों का विश्लेषण किया है,

और हमेशा से मेरी यही कोशिश रही है की मैं अपने Visitors और Readers को सही और सटीक जानकारी प्रोवाइड करूं। लेकिन हूं, तो इंसान ही! गलती मुझसे भी हो जाति है। दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में कुछ गड़बड़ या किसी सुधार करने की अव्यशक्ता नजर आती है, तो 

कृपया करके कॉमेंट में अपनी राय जरूर दें। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना बिलकुल भी न भूलें, इससे हमारा प्रोत्साहन बढ़ता है और हम इसी तरह की पोस्ट लिखने के लिए मोटिवेट होते हैं। आखिर में आपसे एक आखिरी विनती यही है की इस पोस्ट को 5 Star Rating जरूर दें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

3/5 - (6 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top