About Us

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम तुषार चतुर्वेदी है और यह मेरा ब्लॉग है। जिसमे मैं नई नई जानकारियां पोस्ट करता रहता हूं। जैसे की Share Market, Crypto Currency, Mutual Fund, FD (Fixed Deposit) आदि से Related.

PaisaVerse.In यह मेरा वेबसाइट है। इसमें मै आपको किन चीजों के बारे में जानकारी देता हु इसके बारे में तो आपने ऊपर पैराग्राफ में पढ़ लिया है। मुझे इन विषयों में अत्यधिक रुचि है इसलिए मैने इन्हीं विषय पर अपन ब्लॉग बनाया है, ताकि India के लोगों को शेयर बाजार के बारे में विस्तार से जानकारी भी दे सकूं, जिससे वे इन्वेस्टमेंट करना सीखें और अच्छा पैसा बना सके।

Tushar Chaturvedi ⚡

मैं अपने इस ब्लॉग में लगातार नए नए लेख लिखता रहता हु। मेरे इस ब्लॉग के बारे में और अधिक जानने से पहले मैं आपको अपने बारे में बताना चाहूंगा –

नामतुषार चतुर्वेदी ⚡
पढ़ाई12वीं (Maths)
जन्म तारीख30 नवंबर 2005
निवाससिनोधा (बलोदाबाजार) छत्तीसगढ़
पसंदिदा फिल्मेंCaption America: Civil War, Interstellar, Pathan, Titanic, Aquaman आदि।
पसंदीदा वेब सीरीजPeacemaker, Loki, 1899 आदि।
पसंदिदा अभिनेताएंशाहरुख खान, थलापथी विजय, प्रभास
पसंदिदा अभिनेत्रियांकिआरा आडवाणी और पूजा हेगड़े
पसंदीदा सुपरहीरोकैप्टन अमेरिका, बैटमैन, एक्वामैन
Tushar Chaturvedi ⚡

Paisa Verse का उद्देश्य

दोस्तों इस ब्लॉग को बनाकर मैं लोगों तक शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, क्रिप्टो मार्केट आदि से संबंधित जानकारी पहुंचाना चाहता हूं और यही इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य भी है। आपको मेरे इस ब्लॉग में काफी सारे Articles मिल जायेंगे जिसमें मैने शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, क्रिप्टो मार्केट आदि के बारे में बखूबी आपको बताया है।

अमेरिका (US) में लगभग 50% से भी ज्यादा लोग शेयर बाजार मैं इन्वेस्ट करके अच्छा खासा पैसा कमाते हैं, लेकिन वहीं जब बात हमारे India की आती है, तो यहां के सिर्फ 4% लोग ही शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते है और अच्छा पैसा बनाते हैं। तो आखिर ऐसा क्यों है? इसके पीछे की कारण क्या है? इसके पीछे का कारण यह है की India में शेयर बाजार के बारे में Knowledge ज्यादा किसी के पास नहीं है।

इसीलिए इसमें कोई निवेश नहीं करता और कई लोग तो शेयर बाजार को जुआ समझते है। फिर भी कई लोग किसी के मुं से, न्यूज चैनल, अखबार या फिर अन्य कहीं से शेयर बाजार के बारे में जानकारी एकत्र कर इसमें निवेश करने का कदम उठाते है, लेकिन वे अपना पैसा गंवा बैठते हैं, फिर इस मार्केट से हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। मुख्य कारण यही है की यहां के लोगों को शेयर बाजार के बारे में ज्यादा कुछ मालिक नहीं है।

बस यही कारण है कि मैंने ओना यह Blog/ Website बनाया ताकि मैं India के अपने भाई – बहनों को शेयर बाजार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रोवाइड कर सकूं। शेयर बाजार के साथ साथ मै इस ब्लाग में Cryptocurrency, Mutual Fund, FD (Fixed Deposit) आदि के बारे में भी बताता हूं। ताकि आप लोगों को Investment से संबंधित सभी जानकारी एक ही जगह पर आसान शब्दों में मिल सके।

चलिए अब इस ब्लॉग के बारे में भी आपको कुछ बेसिक जानकारी दे देता हूं-

ब्लॉग का नामपैसा वर्स ⚡
ब्लॉग को कब बनाया गया?04-09-2022
ब्लॉग किन टॉपिक्स को कवर करती है?शेयर बाजार, क्रिप्टो करेंसी, NFT, म्यूचुअल फंड आदि
ब्लॉग की भाषाहिंदी (हिंग्लिश)
उद्देश्यदेश वासियों को Financial Knowledge देना

कोई परेशानी हो तो –

आपको यदि मेरे इस ब्लॉग से या इसमें लिखे गए किसी भी लेख से कोई परेशानी या डाउट होता है, तो कृपया करके हमसे संपर्क जरूर करे। यादि आपको मुझसे संपर्क करना है तो आप हमारे Contact Us Page में जाकर कर सकते हैं अन्यथा मैं इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहता हूं।

Scroll to Top