PNB Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 जबरदस्त कमाई 

PNB Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आज हम आपको PNB Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 in Hindi के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी निवेश करने के लिए कोई अच्छी कम्पनी ढूंढ रहे है,

या PNB (Punjab National Bank) में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज हम PNB के बारे में विस्तार से बात करने वाले है। साथ ही यह भी जानेंगे की इसका भविष्य क्या है और इसमें कितना रिश्क है। 

तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा वक्त गंवाए किए बिना इस लेख को शुरू करते हैं। लेकिन सबसे पहले मैं आपको Punjab National Bank के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी देना चाहूंगा। ताकि आपको बैंक के बारे में हर छोटी सी छोटी चीज मालूम पड़ सके। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Punjab National Bank (PNB) Details in In Hindi 

Punjab National Bank भारत का काफी बड़ा बैंक है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इस बैंक की स्थापना वर्ष 1894 में किया गया था, मतलब की यह काफी ज्यादा पुराना बैंक है। बता दूं की PNB वर्तमान में भारत का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। 

बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को काफी अच्छे अच्छे सेवाएं प्रदान प्रदान किया जाता है। यह बैंक ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए लगातार नए नए ऑफर्स भी लेकर आते रहता है। बेहतर बैंकिंग सर्विस, Saving और Current Accounts, Net Banking, Credit Card, Fast Loan Approval आदि जैसे सेवाएं बैंक द्वारा दिया जाता ही। 

बता दूं की इस बैंक के शाखाएं (Branches) पूरे देश भर में मौजूद है। हो सकता है की आपके घर के आसपास भी कोई PNB का शाखा हो। अन्य बैंको की तरह यह बैंक भी ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने का सुविधा प्रोवाइड करता है। 

दोस्तों यदि आपका इस बैंक में एकाउंट है और आप किसी गलत व्यक्ति के झांसे में आकर अपना नुकसान कर बैठते हो या आपके साथ कोई फ्रॉड होता है, तो फिर बैंक द्वारा आपको पूरा सपोर्ट भी दिया जाता है। बताते चले की बैंक के पास फिलहाल करोड़ो ग्राहक मौजूद है। 

PNB Share Price Target 2024 in Hindi

दोस्तों, आपको मालूम ही होगा की कुछ समय पहले कड़ी सारे बैंक आपस में मर्ज हो गए थे। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक भी आपस में मर्ज हुए है। मर्ज होने के बाद से बैंक के प्रॉफिट में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिला है। 

साथ ही बैंक की नीतियों में भी काफी अच्छा बदलाव देखने को मिल रहा है। इन्ही सब पहलुओं के चलते ऐसा लग रहा है कि बैंक के शेयर प्राइस में अच्छा खासा उछाल देखने को मिल सकता है। हम इसके पिछले 1 वर्ष से बढ़ते  शेयर प्राइस को भी देख सकते हैं। 

जिसमें काफी अच्छा सुधार आया है। दोस्तों एक वक्त ऐसा भी था जब इसके शेयर प्राइस 273 रूपये से अधिक हो गए थे। लेकिन अब इसकी कीमत 100 रुपए से भी कम है। ऐसे में अगर हम PNB Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो। 

2024 का इसका पहला टारगेट 85 रुपए और दूसरा टारगेट 95 रुपए देखने को मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें: Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2035

PNB Share Price Target 2025 in Hindi 

यदि साल दरसाल देखें तो पंजाब नेशनल बैंक के Assets Quality में काफी अच्छा उधर हुआ है। इसके अलावा Bank के CASA Ratio में भी बढ़िया सुधार दिखा है। अगर आप CASA Ratio के बारे में नहीं जानते तो बता दूं। अगर यह किसी बैंक के बढ़ता हुए दिखे,

तो इसका मतलब होता है को बैंक के प्रॉफिट में अच्छा खासा वृद्धि हो रहा है। साथ ही PNB प्रत्येक डिपोजिट पर अपने ग्राहकों को अच्छा खासा इंट्रेस्ट भी देता है, जिसके वजह से इसके CASA Ratio में वृद्वि हो रहा है और रही बात लोन को तो, बैंक अच्छे खासे ब्याज के साथ ग्राहकों को लोन देता है। 

वर्तमान की बात करें तो फिलहाल पुरे देशभर में कंपनी के लगभग 12248 से भी ज्यादा ब्रांच नेटवर्क मौजूद हैं। इसके साथ ही 13000 से भी अधिक इसके पास ATM मौजूद है, और प्रत्येक वर्ष यह अपने ब्रांच और ATM नेटवर्क तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है। 

इसी के साथ अगर हम PNB Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 ने इसके शेयर प्राइस 110 रूपुर से 125 रूपये के आसपास ट्रेड करते हुए नजर आ सकते है। 

यह भी पढ़ें: ICICI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

PNB Share Price Target 2026 in Hindi 

आपको जानकर खुशी होगी की Punjab National Bank (PNB) के ब्रांच नेटवर्क न केवल भारत में बल्कि बाहर के देशो में भी मौजूद है। जैसे की Bhutan, UK, Nepal, Bangladesh और Dubai आदि जैसे बहुत सारे देशो में बैंक अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है। 

आनेवाले कुछ वर्षों में देखें तो Punjab National Bank (PNB) अपने ब्रांच नेटवर्क को पहले से ज्यादा मजबूत बनाने के लिए देश की प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में भी अपने नेटवर्क की स्थापना करने के बारे में विचार कर रहा है। 

फिलहाल बैंक का मार्केट कैप ₹86,931.97 है। बैंक के ऊपर कितना कर्ज है इसके बारे में फिलहाल हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। अगर हम PNB Share Price Target 2026 in Hindi के बारे में बात करें तो इसका शेयर प्राइस 2024 में 130 रुपए से 145 रुपए तक जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : HDFC Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

PNB Share Price Target 2030 in Hindi 

Bank अपने शेयर होल्डिंग पैटर्न के हिसाब से भी काफी बढ़िया दिख रहा है। इकमे प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.15% और पब्लिक की होल्डिंग 10.4% है। बाकी बचा हिस्सा Fll और Dll के पास मौजूद है। फिलहाल कम्पनी का प्रॉफिट ग्रोथ माइनस में चल रहा है। 

अर्थात कम्पनी घाटे में चलते हुए दिख रही है। हाबलकी घाटा पहले से काफी कम हो चुका है। जिसके चलते आस लगाया जा रहा है कि आज वाले दिनों में इसमें अच्छा खासा उछाल देखने को मिलने वाला है। Punjab National Bank ने अपने भूतकाल में काफी ज्यादा गलत डिजाइन लिए थे। 

जिसके वजह से बैंक को नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन अब इसके मैनेजमेंट द्वारा लगातार अपने पुराने गलतियों को ध्यान में रखकर अपने लोन बुक में काफी सुधार करते हुवे दिखाई दे रहे है। देखें, तो Punjab National Bank (PNB) अपने Loan Book को भी काफी ज्यादा Diversify करने पर ध्यान दे रहा है।

जिसके चलते बैंक हर उस सेक्टर में लोन बाट रहा है जहां पर NPA होने की संभावना भी बहुत ही कम नजर आ रही है। ऐसे में अगर PNB Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 250 और दूसरा टारगेट 270 रुपए तक नजर आ सकता है। 

यह भी पढ़ें : Biogen Pharmachem Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

PNB Share Price Target 2040 in Hindi 

जानकारी के लिए बता दूं की Punjab National Bank एक सरकारी बैंक है। जिसके चलते इस सरकारी बैंक को प्राइवेट बैंको के कंपीटीशन को झेलना पड़ता है और ऑनलाइन बैंकिंग, वर्चुअल क्रेडिट कार्ड्स जैसे ऑनलाइन मीडियम भी इन सरकारी बैंको को काफी ज्यादा चुनौती देता है। 

लम्बे समय में देखें तो Punjab National Bank (PNB) Banking Sector में अपना दबदवा बनाते हुए देखने को एम रहा है। हांलकी अभी कई बैंक ऐसे भी है जो पीएनबी से भी बड़े है। जिनको ध्यान में रखते हुए बैंक ने अपने डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ा दिया है। 

पिछले कुछ समय से देखें तो बैंक ने डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट में अपना मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए काफी सारे डिजिटल प्लेटफार्म भी लॉन्च किए है। जिसके माध्य से वो अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर बैंकिंग सुविधा प्रोवाइड कर सके। 

Experts की माने तो डिजिटल सेगमेंट में यह बैंक जैसे जैसे मजबूत हो रहा है वैसे वैसे इस बैंक में तेजी से नए नए कस्टमर भी जुड़ रहे है। ऐसे में अगर हम PNB Share Price Target 2040 in Hindi की बात करें तो 2040 का इसका पहला टारगेट 400 से 500 नजर आ सकता है। 

इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है। यह पूरी तरह से बैंक के ऊपर ही डिपेंड है। 

यह भी पढ़ें : Tata Teleservices Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2206, 2030

PNB Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 List in Table

Year Target 1Target 2
2024₹85₹95
2025₹110₹125
2026₹130₹145
2030₹250₹270
2040₹400₹500

पीएनबी बैंक का भविष्य क्या है 

पीएनबी बैंक का भविष्य काफी अच्छा नजर आ रहा है। बैंक भविष्य में टिके रहने के लिए लगातार नए नए तकनीकी का भी प्रयोग कर रहा है, जिससे वो अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रोवाइड कर सकता है। 

बैंक अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने हेतु अलग अलग इ-कॉमर्स प्लेटफार्म व हाउसिंग लोन एग्रीगेटर्स के साथ पार्टनरशिप के तहत भी काम करते हुए दिख रहा है। जिसके चलते पूरा उम्मीद किया जा सकता है की PNB को इसका फ़ायदा लम्बे समय में जरूर देखने को मिलने वाला है। 

इसके अलावा Punjab National Bank (PNB) अपनी बैंकिंग सेवा को मजबूत बनाने के लिए डिजिटल बैंकिंग सेगमेंट पर अपना पूरा फोकस काफी तेजी से बढ़ाते हुवे भी दिख रहा है। इससे आबे केक वर्षों में इसके प्रॉफिट और शेयर प्राइस में अच्छी खासी तेजी देखने को मिलने वाला है। 

पीएनबी बैंक में रिश्क कितना है

Punjab National Bank (PNB) में जो सबसे बड़ा रिस्क है वो यह है की अन्य बैंक के तुलना में इसके NPA काफी बड़ी मात्रा में दिख रहा है, हालांकि धीरे-धीरे मैनेजमेंट द्वारा अपने NPA में सुधार लाने के लिए अलग अलग रणनीति के तहत भी काम करते हुए देखने को मिल रहा है।

लेकिन निवेशक के नजरिए से देखें तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। वहीं दूसरे रिश्क की बात करें तो Punjab National Bank (PNB) में पहले काफी सारे घोटाले हो चूके है जिसके कारण बड़े बड़े निवेशको के मन में बैंक के प्रति काफी सारे संका भी देखने को मिल रहा है।

DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा आरएजिस्टर्ड कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Punjab National Bank (PNB) में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से निवेश करें।

यह भी पढ़ें : Unitech Share Price Target 2023, 2025, 2030

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

FAQs: 

1. क्या पीएनबी स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?

फिलहाल बैंक में थोड़ा बहुत रिश्क दिखाई दे रहा है। लेकिन बैंक का मैनेजमेंट पूरी कोशिश कर रहा है, रिश्क को कम करने का। जिसके कारण पीएनबी स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए एक बढ़िया स्टॉक के रूप में दिखाई दे रहा है। 

2. एसबीआई या पीएनबी कौन सा बड़ा है?

दोस्तों वर्तमान में एसबीआई बैंक पीएनबी बैंक से ज्यादा बड़ा बैंक है। 

3. क्या पीएनबी एक सरकारी बैंक है?

जी हां दोस्तों, पीएनबी एक सरकारी बैंक है। जो पूरी तरह से सरकार द्वारा कंट्रोल की जाती है। 

Conclusion (PNB Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने PNB Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा। 

दोस्तों इस पोस्ट में जो भी बताया गया है वो मेरे द्वारा बैंक का Analysis करके जो निस्कर्ष निकाला गया है उसके आधार पर ही बताया गया है। हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है, इसलिए इस पोस्ट को पढ़ने के बाद डायरेक्ट निवेश करने न करने चले जाए। 

बल्कि खुद से रिसर्च करें या अपने किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें उसके बाद ही कोई कदम उठाएं। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर करें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जुड़े। 

धन्यवाद! 

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles: 

5/5 - (1 vote)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top