IFCI Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 खरीदे या बेचे

IFCI Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

IFCI Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi : दोस्तों आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं। IFCI एक Penny Stock है, जिससे उम्मीद तो काफी अधिक है की यह Future में अपने निवेशकों को मालामाल कर सकती है। 

आपको इस पोस्ट में पता चलेगा की क्या सच में IFCI Future में अच्छा Return दे सकती है या नहीं। इसलिए अगर आपको IFCI के बारे में विस्तार से जानना है तो कृपया इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। बता दूं की यह कंपनी अन्य उद्योगों के विकास हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने का काम करती है इसके अलावा कुछ अन्य ऋण सेवाएं भी यह कंपनी देती है।

खैर ये तो इस कम्पनी के बारे में सिर्फ छोटा सा Intro था, अब चलिए ज्यादा वक्त न गंवाते हुए IFCI Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में जानते हैं। लेकिन उससे पहले मैं आपको इस कम्पनी के और इसके व्यापार के बारे में बताना चाहता हु। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

IFCI Company Details In Hindi

IFCI जिसका पूरा नाम Industrial Finance Corporation of India है, इसकी स्थापना 1993 को हुआ था। कम्पनी 1993 से लेकर अभी तक अपना व्यापार चला रही है। IFCI में मुख्य रूप से 170 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। 

IFCI अन्य उद्योगों के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है सिर्फ यही नहीं बल्कि इसके अलावा कुछ अन्य ऋण सेवाएं भी इस कम्पनी द्वारा प्रोवाइड की जाती है। अगर हम इस कंपनी के बिजनेस के बारे में बात करें तो इसमें Financial Product, Investment Product और Advice जैसी सेवाएं प्रमुख है।

कम्पनी का मुख्यालय दिल्ली, भारत में स्थित है। वहीं इस कम्पनी को 1 जनवरी 1999 को शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था। फिल्हाल IFCI का Market Cap. ₹6,087.11 करोड़ है, यानी की यह एक Small Market Cap. कम्पनी है। अभी तक तो इसने निवेशकों को कोई खासा रिटर्न प्रोवाइड नहीं किया है। 

IFCI Share Price Target 2023 in Hindi

जानकारी के लिए बता दूं की IFCI ने अभी तक अपने निवेशकों को किसी भी प्रकार का अच्छा रिटर्न नहीं दिया है। लिस्टिंग के वक्त इसका Share Price 16 रुपए के आसपास था, लेकिन वर्तमान में इसकी कीमत 22 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिख रहा है। इससे इतना तो साफ है की, 

IFCI ने कुछ खास व्यापार अभी तक नहीं किया है, हांलकी बीच बीच में इसकी कीमतों में तेजी आई है। एक बार तो इसकी कीमत 100 रुपए से अधिक हो गई थी। मगर फिर से नीचे गिर गई और इसकी कीमत अब 20 से 25 रूपए के बीच ट्रेड का रही है। Long Term के बारे में बाद में बात करेंगे,

लेकिन अगर हम Short Term मतलब की IFCI Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट हो सकता है 20 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 24 रुपए तक जाने की उम्मीदें हैं। कम्पनी के प्रदर्शन में काफी उतार चढ़ाव है, इसलिए टारगेट प्राइस कम ज्यादा भी हो सकते हैं।

Read Also: Gold Line Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

IFCI Share Price Target 2024 in Hindi

एक अच्छी कम्पनी की एक निशानी उसका प्रमोटर होल्डिंग भी होता है। अगर कम्पनी में शेयर होल्डिंग प्रमोटर के पास अधिक है, तो चांसेस है की वह कम्पनी काफी अच्छी होती है। लेकिन अगर नहीं है तो यह सिग्नल है बुरी की। और इस कम्पनी के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। 

IFCI के प्रमोटर्स के पास 70.32 प्रतिशत, पब्लिक के पास 21.77 प्रतिशत Dll के पास 6.05 प्रतिशत और Fll के पास 1.87 प्प्रतिशत की होल्डिंग मौजूद है, जो को काफी अच्छा नजर आ रहा है। कम्पनी में Promotors की Share Holding काफी अधिक है और यही इस कम्पनी का सबसे खास बात है। 

Aise में उम्मीद की जाता है, की IFCI 2024 में भी ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है। अगर हम IFCI Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 का इसका पहला टारगेट 26 रुपए और दूसरा टारगेट 30 रुपए तक आसानी से जा सकती हैं।

Read Also: Alstone Textiles Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

IFCI Share Price Target 2025 in Hindi

आपको अगर IFCI कम्पनी पसंद है और आपके इसमें निवेश करने का मन बना लिया है तो आपको जानकर खुशी होगी की इस कम्पनी में सबसे अधिक इन्वेस्ट President of India द्वारा किया गया है। इनके पास इस कम्पनी के काफी अधिक होल्डिंग मौजूद है, जिसकी वैल्यू 1,609.89 करोड़ रूपये है। 

बता दूं की शुरू से ही यह होल्डिंग इतनी नहीं है बल्कि धीरे धीरे इसे बढ़ाया जाता है, इसका मतलब साफ है की President of India को इस कम्पनी से काफी उम्मीदें है। उनके हिसाब से यह भविष्य में अच्छा खासा Growth कर सकती है। 

अगर हम IFCI Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 में भी यह ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है, 2025 का इसका पहला टारगेट 40 रुपए और दूसरा टारगेट 50 रुपए तक हो सकती है, या फिर इससे अधिक भी हो सकती है। 

Read Also: Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

IFCI Share Price Target 2026 in Hindi

IFCI कम्पनी का इनकम में फिलहाल कोई भी तेजी नहीं है क्योंकि इसकी Sells में लगातार वृद्धि नहीं हो रही है। परंतु कम्पनी का मैनेजमेंट अब पहले से काफी सुधार चुका है और अपने भविष्य को लेकर काफी अच्छे अच्छे डिसीजन भी ले रहा है। जिससे उम्मीद है की फ्यूचर में इसकी सेल्स में लगातार वृद्धि होगी

और Share Price में भी वृद्धि होगी। लेकिन दोस्तों अगर इसकी वित्तीय स्थिति की ओर देखते हैं तो पता चलता है कि इस कंपनी का राजस्व लगातार कम होते जा रहा है। IFCI 2019 से लागतार नुकसान में चल रही है, 2018 में कम्पनी को 418 करोड़ रुपए का लाभ हुआ लेकिन 2022 में इसको 1831 करोड़ का नुकसान भी हुआ। 

ऐसे में अगर IFCI Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 का इसका पहला टारगेट 65 रुपए और दूसरा टारगेट 80 रुपए तक जा सकता है। लेकिन यह तो IFCI के ऊपर ही निर्भर करता है। 

Read Also: Orient Green Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

IFCI Share Price Target 2030 in Hindi

कंपनी को हुए इस भारी नुकसान के पीछे मुख्य रूप से इसके प्रबंधन की ना – कामयाबी सामने आई है। जिस हिसाब से इस कंपनी का प्रदर्शन दिख रही है उसे देखते हुए इसके शेयर प्राइस में अधिक तेजी की उम्मीद तो नहीं किया जा सकता। लेकिन इतना कहा जा सकता है कि फ्यूचर ने यह ठीक ठाक रिटर्न दे सकती है।

रही बात 2030 की, तो 2030 Long Term हो जाता है और अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए किसी कम्पनी में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको इस कम्पनी में बिल्कुल भी निवेश नहीं करना चाहिए क्यूंकि इससे अधिक उम्मीदें नहीं है, आप किसी दूसरी कम्पनी को निवेश के लिए देख सकते हैं। 

ऐसे में अगर हम IFCI Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 100 रुपया और दूसरा टारगेट 120 रुपए तक जा सकता है। लेकिन अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो कम कम ही निवेश करें। 

Read Also: Paras Defence Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

IFCI Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹20₹24
2024₹26₹30
2025₹40₹50
2026₹65₹80
2030₹100₹120

IFCI के Share में रिश्क कितना है?

कम्पनी फिलहाल नुकसान में चल रही है और यही इसका सबसे बड़ा रिश्क है। दोस्तों इस कम्पनी में कर्ज भी है, लेकिन इसकी तुलना में कम्पनी के पास एसेट्स काफी कम है। जिसके कारण इसमें कोई अधिक रिश्क नजर नहीं आता। लेकिन कम्पनी का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है, जो की चिंता का विषय बना हुआ है।

IFCI का भविष्य कैसा है?

1956 में रजिस्ट्रेशन करने के बाद से यह कंपनी सरकारी कंपनी बन गई है। वर्तमान समय में यह एक सरकारी क्पनी ही है जो नॉन बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर में कार्य करती हैं। Income Sheet के हिसाब से 2022 में कंपनी को करीब ₹1832 करोड़ का भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा है। 

Balance Sheet के आंकड़े से पता करते हैं तो सामने आता है कि वर्ष 2018 से लगातार कंपनी के एसेट्स में कमी आ रही है। 2022 में इसके पास ₹15487 करोड़ के Asset थे। सिर्फ यही नहीं बल्कि इसके साथ ही कंपनी के Cash Flow में भी लगातार कमी नजर आ रही है। 

जिसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि लम्बे समय तक इसका व्यापार सायद ही चले। क्योंकि कम्पनी में कोई खास बढ़ोतरी भी नहीं जो रही, इसलिए Long Term वाले इन्वेस्टर्स कृपया इस कम्पनी से दूर रहें तो ही उनके किए अच्छा है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम SEBI द्वारा रजिस्टर कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए IFCI में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें। 

FAQs:

1. क्या IFCI कर्ज मुक्त कम्पनी है?

जी नहीं! IFCI कर्ज मुक्त कम्पनी नहीं है बल्कि इसके ऊपर 16000 करोड़ रूपए का कर्ज है।

2. क्या IFCI लंबे समय के मालामाल कर सकती है?

जी नहीं! इसके चांसेस बहुत ही कम नजर आ रहे है क्योंकि कम्पनी फुंडामेंटली और टेक्निकली काफी कमजोर है, जिसका फ्यूचर कुछ खास नजर नहीं आ रहा।

Conclusion (IFCI Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों IFCI Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में आपने इस पोस्ट में जाना। उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको काफी कुछ नया जानने को मिला होगा। अगर यह पोस्ट आपको जरा भी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और

सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें, ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में पता चल सके। दोस्तों अगर आपको तगड़ा रिटर्न चाहिए तो इस कम्पनी से दूर रहें। क्योंकि यह कम्पनी आपको कुछ खास रिटर्न नहीं दे सकती। लेकिन अगर आपके मन में कोई सवाल या फिर कोई डाउट है तो कृपया

Comment करके जरूर बताएं, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे और अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है तो हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन भी कर लें, इससे आप हमारे नए नए आर्टिकल के हमेशा पढ़ सकेंगे और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग भी दें।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

5/5 - (2 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top