Finolex Pipes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

Finolex Pipes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Hello Friends, आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में। आज हम आपको Finolex Pipes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में बताऊंगा। अगर आपको भी इस बारे में जानना है तो पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

दोस्तों पहले ही बता दूं की Finolex Pipes और Finolex Industries दोनों एक ही कम्पनी है। इसलिए अगर आपको इस पोस्ट में कहीं पर Finolex Pipes के जगह Finolex Industries दिखे तो घबराना नहीं है, ये दोनों एक ही कम्पनी है। यह कम्पनी इंडिया की Pipes बनाने वाली काफी बड़ी कम्पनी है।

जिसके चलते लोग कम्पनी को Finolex Industries के बजाए Finolex Pipes के नाम से जानते है। आज हम इस पोस्ट में Finolex Pipes का पूरा विश्लेषण करेंगे और आपको बताएंगे की क्या यह कम्पनी भविष्य के हिसाब से सही है भी या नहीं? 

तो दोस्तों चलिए, अब अधिक देरी न करते हुए Finolex Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं। लेकिन इससे पहले मैं आपको इस कम्पनी के बिजनेस के बारे में थोड़ा बहुत बताऊंगा। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here

Finolex Industries Company Details In Hindi

Finolex Industries Limited कंपनी की स्थापना वर्ष 1981 में मार्च महीने में हुई थी। कम्पनी को लोग PVC Pipes Product के वजह से ही ज्यादा जानते हैं। Finolex Pipes घरों में लगनेवाले और PVC Resin और कृषी क्षेत्र में लगनेवाले पाईप के निर्माण क्षेत्र में भारत की एक Leading कंपनी के रूप में दिखाई देती है। 

बता दूं की इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में मौजुद हैं। Finolex Industries के पुणे के साथ साथ रत्नागिरी, मसार और गुजरात में भी Manufacturing Units मौजुद हैं। इस कम्पनी के देशभर में 1800 से अधिक Outlets और 850 से अधिक Dealers मौजुद हैं। 

यह एक स्माल कैप वाली कम्पनी है, जिसका कुल मार्केट कैप फिलहाल ₹14,255.46 करोड़ रुपए है। वहीं इसके कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रकाश पी छाबड़िया जी हैं। चलिए अब Finolex Pipes Share Price Target के के बारे में जानते हैं।

Finolex Pipes Share Price Target 2023 in Hindi

Finolex Industries India में PVC Pipes & Fitting सेगमेंट में सबसे बड़ी निर्माता कंपनीयों में से एक है। जहां पर इस कंपनी के पास इस सेगमेंट में लगभग 20% तक की अच्छी मजबूत मार्किट शेयर मजूद है, जो कम्पनी के बेहतर फ्यूचर के लिए भी काफी अच्छे संकेत देती है। Finolex Industries ने घरों में उपयोग होने वे पाइप के साथ साथ 

धीरे धीरे कृषि, इंडस्ट्रीज में उपयोग होने वाली पाइप में भी कंपनी अपना मजबूत पकड़ बनाते हुए नजर आ रही है, इससे कम्पनी के ग्रोथ और भी तेजी से होते हो सकता है। Finolex Industries धीरे धीरे पाइपइंग इंडस्ट्री की लगभग सभी सेगमेंट में अपना मजबूत पकड़ बनाने के लिए 

ग्राहकों की ज़रूरत के हिसाब से अपने पाइप की मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दे रहा है। आनेवाले वक्त में जैसे जैसे Finolex Industries पाइपइंग इंडस्ट्री के सभी सेक्टरों में मजबूत पकड़ बनाएगी इसके बिजनेस में उसी के अनुसार ग्रोथ होते हुए नजर आएंगे। बिज़नस बढ़ने के साथ साथ इसके शेयर प्राइस में भी काफी अच्छी तेजी आएगी।

ऐसे में अगर हम Finolex Pipes Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 का इसका पहला टारगेट 220 रुपए और इसका दूसरा टारगेट 240 रुपए होने की संभावनाएं हैं। इसी अधिक भी हो सकता है यह पूरी तरह से कम्पनी के ऊपर ही निर्भर है।

Read Also: Adani Port Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Finolex Pipes Share Price Target 2024 in Hindi

अगर फंडामेंटल रूप से देखें तो Finolex Pipes का मार्केट कैप वर्तमान में ₹ 14,255.46 करोड़ रुपए है, यानी की यह एक स्माल कैप कम्पनी है। वहीं इस कम्पनी के ऊपर ₹ 526.41 करोड़ रुपए का कर्जा है। कर्जा उतना बड़ा नहीं है, कम्पनी चाहे तो अपने कर्जे को एक झटके में ही चुका सकती है।

साथ ही कम्पनी के प्रॉफिट ग्रोथ में भी काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। अगर हम इसके शेयर होल्डिंग की बात करें तो 52.47% की होल्डिंग प्रमोटर्स के पास, 29.83% की होल्डिंग्स पब्लिफ के पास, 11.88% की होल्डिंग्स Dll के पास और बाकी बचा 5.81% की होल्डिंग्स Fll के पास मौजूद है। 

होल्डिंग्स के हिसाब से भी यह कम्पनी जबरदस्त है। क्योंकि इसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग अधिक है, को यह दर्शाता है की कम्पनी के प्रमोटर्स को कम्पनी के ऊपर भरोसा है। वहीं कम्पनी की कमजोरी नाम मात्र बस गई और ताकत काफी ज्यादा है। इसको सबसे बड़ी ताकत यह है की इस कम्पनी के ऊपर कर्ज न के बराबर है। 

ऐसे में अगर हम Finolex Pipes Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो 2024 में इस कम्पनी से काफी अच्छी रिटर्न की उम्मीदें हैं। 2024 का इसका पहला टारगेट 250 रुपए और दूसरा टारगेट 275 रुपए तक जा सकता है। 

Read Also: Vodafone Idea Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Finolex Pipes Share Price Target 2025 in Hindi

Finolex Industries अपने कारोबार में बहुत ही अच्छे Perform करने के चलते कंपनी फिलहाल प्लास्टिक सेक्टर एक लीडिंग कम्पनी के रूप में नजर आती है। हांलकी मार्केट में इस सेक्टर में इससे भी कुछ अच्छी कंपनियां मौजूद है, उनका भी बिजनेस काफी स्ट्रॉन्ग है। लेकिक इसके बाउजूद इस कंपनी ने अपने कंपीटीशन में

काफी अच्छे से ग्रोथ किया है और अब इस सेक्टर की कई कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रही है।। अभी के समय में कंपनी अपने कारोबार में एक लौती ऐसी कंपनी है जो PVC Resin की सभी जरूरी चीजों की Production करती है और यह माल 

PVC Pipes और Fiting में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल ही है। बता दूं की वर्ष 2008 में इस कच्चे माल का का आतर्विभागीय हताक्षरण 11% से बढ़कर 2020 में 86% हो गया है और इसी तरह से कंपनी अपने प्रोडक्शन को लगातार बढ़ा रही है। हंलाकी इसके शेयर प्राइस में काफी उतार चढ़ाव होते रहता है। 

लेकिन अगर हम Finolex Pipes Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 का इसका पहला टारगेट 300 रुपए और दूसरा टारगेट 380 रुपए देखने को मिल सकता है। लेकिन कम्पनी जिस तेजी से Groww कर रहा है इसकी कीमत और भी ज्यादा जा सकती है। 

Read Also: Himadri Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Finolex Pipes Share Price Target 2026 in Hindi

पाइपिंग Sector में Finolex Industries अपने आपको एक मजबूत और बड़े ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहती है, साथ ही अपने सेल्स की ग्रोथ को भी काफी अधिक बढ़ाना चाहती है जिसके लिए कंपनी मार्केटिंग पर काफी ज्यादा मात्रा में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया हैं, मार्केट से इसको फायदा भी होता हुआ दिख रहा है। 

देखा जाए तो इस कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में काफी बड़े बड़े सेलिब्रिटियों के साथ मिलके बहुत सारे मार्केटिंग किए है, जिसकी वजह से मार्किट में धीरे धीरे कंपनी ने एक मजबूत पकड़ बनाने में कामयाबी हासिल कर ली हैं। हांलकी अभी पूरा मार्केट इसके कब्जे में नहीं है, लेकिन फ्यूचर में होने की संभावनाएं हैं।

आनेवाले समय में Finolex Industries अपने ब्रांड वैल्यू को इसी तरह से बरकारार रखने के लिए काफी सारे ऐसे रणनीतिक मार्केटिंग अभियान चलाने वाली है जिसमें और भी अधिक इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी। लेकिन इससे कम्पनी का फायदा भी काफी ज्यादा होगा। 

इन सभी चीजों को देखें तो कम्पनी का फ्यूचर काफी जबरदस्त नजर आता है। ऐसे में अगर हम Finolex Pipes Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो 2026 का इसका पहला टारगेट 430 रुपए और दूसरा टारगेट 550 रुपए होने की संभावनाएं है। 

Read Also: Happiest Minds Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Finolex Pipes Share Price Target 2030 in Hindi

Finolex Industries कंपनी अपने प्रोडक्ट के निर्माण के लिए कच्चे माल का आयत खुद ही करती है। रत्नागिरी में इस कच्चे माल पर प्रोसेस किया जाता है जिसके बाद PVC Pipes और फिटिंग में इसको भेजा जाता है जो की रत्नागिरी, पुणे, मासर में है और यहीं फाइनल प्रोडक्ट को बनाया जाता है।

साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट की प्रोडक्शन क्षमता को भी बढ़ाने में काफी ध्यान दे रहा है, इसका प्रोडक्शन क्षमता पहले से काफी अधिक बढ़ चुका है और धीरे धीरे बढ़ते जा रहा है। कम्पनी अपने प्रोडक्ट को पूरे देश भर में फैलाना चाहती है, अगर ऐसा हुआ तो इसकी ग्रोथ में काफी अधिक तेजी देखने को मिलेगी। 

देश के बाद हो सकता है यह कम्पनी विदेशी मार्केट में भी कदम रख दे और अगर ऐसा हो जाता है तो सच में कम्पनी को ग्रोथ अलग ही लेवल की होगी। यानी की लंबे समय के लिए यह एक जबरदस्त कम्पनी है, आप इसको अगर 2030 तक या उससे अधिक समय तक होल्ड करके रखते है तो चांसेस काफी

ज्यादा है की आपको यह कम्पनी छप्पन फाड़ रिटर्न देगी। लेकिन दोस्तों अपने रिश्क में ही निवेश करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। अगर हम Finolex Pipes Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो 2030 का इसका पहला टारगेट 1000 रूपये और दूसरा टारगेट 1200 रुपए देखने को मिल सकता है। 

Read Also: Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Finolex Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List in Table

YearTarget 1Target 2
2023₹220₹240
2024₹250₹275
2025₹300₹380
2026₹430₹550
2030₹1000₹1200

Finolex Pipes में रिश्क कितना है

मैने अभी तक इस कम्पनी के बारे में सिर्फ अच्छी बातें ही की है, लेकीन दूं की इस कम्पनी में रिश्क भी है। अभी के समय में इस कम्पनी में जो सबसे बड़ा रिश्क देखने को मिलता है वह यह है की इसका ज्यादातर Revenue कृषि सेक्टर के पाइप से ही आता है। 

अगर आनेवाले समय में कृषि सेक्टर में पाइप्स की डिमांड कम होते हुए नजर आए तो Finolex Pipes की Revenue में यह काफी बड़ा असर डाल सकता हैं। वहीं दूसरी रिस्क देखे तो कंपनी के प्रतियोगी कंपनियों में लगातार वृद्धि हो रही है। मतलब की इस सेक्टर में लगातार नए नए कंपनियां काम कर रही है।

बहुत सारे ब्रांडेड प्लेयर पाइप इंडस्ट्री की हर सेगेमेंट में तेजी से मार्किट शेयर पर कब्ज़ा करते नजर आ रहा है, जिसके चलते भविष्य में Finolex Industries अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

Finolex Pipes का भविष्य कैसा है

जैसे जैसे आप भविष्य के हिसाब से Finolex Industries के बिज़नस को देखते है, वैसे वैसे ही आपको पाइपिंग इंडस्ट्री के लगभग सभी सेक्टर में बढ़ती डिमांड दिखेगी। इस बढ़ती डिमांड के चलते कंपनी के बिज़नस में काफी अच्छी ग्रोथ दिखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। 

आनेवाले वक्त में जैसे जैसे सरकार इंडिया के हर छोटे बड़े गाँव तक पीने के पानी पहुचाने हेतु पाइप का उपयोग करते हुए नजर आएंगे, उसी के अनुसार कम्पनी के व्यवसाय में भी काफी वृद्धि होगा। सिर्फ Finolex Pipes का ही नहीं बल्कि इससे इस इंडस्ट्री के सभी कंपनीयों का अच्छा खासा लाभ होगा। 

कम्पनी की एक और खास बात यह है की पाइपिंग इंडस्ट्री में Finolex Pipes के मैनेजमेंट के पास काफी लम्बे समय का अच्छा खासा अनुभव है, जिसके सहायता से सही समय पर सही निर्णय आसानी से इसका मैनेजमेंट के सकता है और कम्पनी को नुकसान से भी बचा सकता है, मतलब की कम्पनी भविष्य के हिसाब से काफी बढ़िया है। 

Telegram Group👉 Click Here
WhatsApp Group👉 Click Here
Google News 👉 Click Here
DESCLAIMER : दोस्तों ध्यान दें हम कोई वित्तीय सलाहकार नहीं है इसलिए Finolex Industries में निवेश करने से पहले एक बार विचार जरूर करें और अपने हिसाब से, अपने रिश्क में ही निवेश करें।

FAQs:

1. क्या Finolex Pipes भविष्य के लिए एक अच्छी खरीद है?

जी बिलकुल! Finolex Pipes भविष्य के लिए काफी अच्छी खरीद है। यह आपको भविष्य में बहुत बढ़िया रिटर्न दे सकता है।

2. क्या Finolex Pipes कर्ज मुक्त कम्पनी है?

जी नहीं! यह कर्ज मुक्त कम्पनी नहीं है, इसके ऊपर कर्ज है लेकिन एकदम कम। यानी की इसके ऊपर न के बराबर कर्ज है।

Conclusion (Finolex Pipes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने Finolex Pipes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में अच्छे से जाना। उम्मीद करता हूं इस लेख से आपको काफी कुछ नया जनकती मिला होगा।

दोस्तों मैने आपको काफी अच्छे से Finolex Industries का विश्लेषण बताया है। अब इसमें निवेश करना या नहीं करना वो आपके ऊपर निर्भर है। आप चाहें तो इसमें निवेश कर सकते हैं, लेकिन दोस्तों आप जो भी निवेश करें खुद के रिश्क में करें। अगर आपको यह कम्पनी अच्छी लगी तो ही इसमें निवेश करें,

अन्यथा कोई भी जबरदस्ती नहीं है। अगर आपके मन में अभी भी कोई Doubt या कोई Question हो, तो कृपया Comment के माध्यम से जरूर पूछें। साथ ही इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग दें और इस शेयर करना तो बिल्कुल भी न भूलें। 

साथ ही अगर आपको इस तरह की जानकारी पसंद आती है, तो हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर जरूर जुड़े। वहां आपको इसी तरह की अच्छी अच्छी कम्पनी के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ❤️

Read Related Articles:

3.5/5 - (6 votes)

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top